मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत पहुंचे सोमनाथ मंदिर, दान किए चांदी के बर्तन

अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने गुरुवार को सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने सोमनाथ मंदिर के प्रसिद्ध 51 स्वर्ण कलश का पूजन किया. वहीं अंबानी परिवार की ओर से चांदी के बर्तन दान में दिए.

90 लाख रुपये के बर्तन दिए दान

अनंत अंबानी ने सोमनाथ मंदिर को जो चांदी के बर्तन दान दिए हैं, उनका मूल्य करीब 90 लाख रुपये है. चांदी के ये बर्तन सोमनाथ महादेव की दैनिक पूजा में इस्तेमाल होते हैं. गुजरात के प्रभास पाटन में स्थित सोमनाथ मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है. इस मंदिर का इतिहास काफी रोचक है.

सरदार पटेल ने कराया पुनरोद्धार

सोमनाथ मंदिर के पुनरोद्धार में देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल का अहम योगदान रहा है. इस मंदिर के नवीन परिसर की आधारशिला 1950 में रखी गई. सोमनाथ मंदिर के बारे में बताया जाता है कि अरब यात्री अल बरूनी ने अपने यात्रा वृतान्त में इसका विवरण लिखा था जिससे प्रभावित होकर  महमूद गजनवी ने  साल 1025 में मंदिर पर हमला किया.

गजनवी ने मंदिर की सम्पत्ति लूटी और उसे तकरीबन नष्ट कर दिया. उस हमले की भयावहता को लेकर बताया जाता है कि करीब 5,000 लोगों के साथ गजनवी ने सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण किया था. उस वक्त मंदिर की रक्षा करते हुए हजारों लोग निहत्‍थे मारे गए.

मुकेश अंबानी गए थे नाथद्वारा

देश में जल्द ही Jio 5G सर्विस लॉन्च करने जा रहे मुकेश अंबानी कुछ ही दिन पहले राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे थे. मुकेश अंबानी सपरिवार श्रीनाथजी के मंदिर पहुंचे थे. मंदिर पहुंचकर उन्होंने श्रीजी की संध्या आरती के दर्शन किए, इसके बाद रिलायंस चेयरमैन बैठकजी में पहुंचे. यहां गोस्वामी विशाल बावा ने मुकेश अंबानी को रजाई ओढ़ाकर व श्रीनाथजी का प्रसाद भेंट कर स्वागत किया. अंबानी ने इस दौरान तिलकायत पुत्र विशाल बावा से चर्चा की और उसके बाद वे कार से धीरज धाम पहुंचे, जहां उन्होंने कुछ देर विश्राम किया.

गौरतलब है कि अंबानी परिवार की श्रीनाथजी में गहरी आस्था है. परिवार में किसी का जन्मदिन हो, एनिवर्सरी हो या नई कंपनी की शुरुआत सभी मौकों पर वे नाथद्वारा पहुंच कर श्रीनाथजी का आशीर्वाद लेते है. मुकेश अंबानी के दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.


Posted

in

by

Tags: