इन खूबसूरत अभिनेत्रियों ने अपने धर्म के लिए फिल्म इंडस्ट्री को किया अलविदा, कहा “मेरे अल्लाह से दूर नहीं रह सकती”

क्या बॉलीवुड में इतनी गन्दगी है कि यहाँ काम करने से लोगो का धर्म भ्रस्ट हो जाता है ? सवाल हम इसीलिए पूछ रहे है कि पहले सना खान और फिर ज़ायरा वासी, ये दो ऐसी अभिनेत्रियां है जिन्होंने धर्म का हवाला देकर इस फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए छोड़ दिया।

ये दोनों मुस्लिम अभिनेत्रियां थी और अब एक हिन्दू अभिनेत्री है। अरघा भोसले जो अनुपना जैसा सुपरहिट टीवी शो कर रही थी, जिन्होंने हम आपके है कौन में रेणुका शहाणे की बेटी का किरदार भी निभाया और तमाम काम किये लेकिन, अब इन्होने भी बॉलीवुड को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।

Sana Khan to Zaira Wasim to Suchitra Sen: 7 celebs who left films to follow  God's path

इनका ये कहना कि इन्होने मुझे मेरे  से दूर कर दिया। कृष्णा मतलब भगवान श्री कृष्ण। इन्होने कहा मैं अपने भगवान श्री कृष्ण की आराधना नहीं कर पा रही थी, पूजा नहीं कर पा रही थी। क्युकी इस इंडस्ट्री में इतनी नेगेटिविटी है, इतनी बुराई है जिसकी वजह से मैं कृष्णा से दूर हो गई थी। अब मैंने ये फैसला किया है कि मैं इस इंडस्ट्री को छोड़कर अपने कृष्णा के पास जा रही हूँ, यानि अपना अब जो भी वक़्त है वो मैं कृष्ण की पूजा में लगाने वाली हूँ।

IN PICS: It's Not Just Sana Khan Or Zaira Wasim, Here's The List Of Celebs  Who Have Quit Showbiz For Spiritual Awakening

सवाल ये है कि धर्म का हवाला देकर बॉलीवुड को छोड़ने की बात बहुत एहम है। सब जानते है कि इस दुनिया में ऐसा कोई नहीं होता जो हर वक़्त सिर्फ धर्म के बारे में ही सोचता रहे और करता रहे। लेकिन अगर लोग अपने धर्म को बीच में लाकर बॉलीवुड को छोड़ते है। तो इसका मतलब ये है कि कही न कही पिछले डेढ़ साल में हमने जो जाना है, देखा है, समझा है उनमे बहुत हद तक सच्चाई भी है और यहाँ काम करने वाले लोगो को भी ये एहसास हो चला है कि अगर वो लम्बे समय तक यहाँ रहे तो वो बहुत से ऐसे पाप कर्मो में लिप्त हो सकते है जिसमे वो नहीं होना चाहिए।

Not just Zaira Wasim or Sana Khan: Here's list of celebrities who quit  showbiz for religious and spiritual awakening | News | Zee News

अगर इसको आप सना खान और ज़ायरा नसीम की नज़र से देखे तो आप अलग तरह से समझ सकते है। अनघा भोसले जो कह रही है वो भी वही है और हो सकता है आने वाले समय में और भी कई ऐसे लोग निकले जिन्हे ये एहसास हो कि वो जिस तरह के लोगो के बीच में है उसमे काफी नेगेटिविटी आ रही है और खुदको पाजिटिविटी के बीच ले जाने के लिए उन्हें ये इंडस्ट्री छोड़कर जाना पड़ेगा।


Posted

in

by

Tags: