डांस का पागलपन बना था गोविंदा के प्यार की वजह ,इस वजह से गोविंदा और सुनीता ने 4 साल तक छिपाए रखी थी अपनी शादी

अपनी बेहतरीन कॉमेडी और दमदार एक्टिंग के साथ साथ अपने डांसिंग टैलेंट के दम पर लाखों दर्शकों के दिलों में अपनी एक अहम पहचान रखने वाले बॉलीवुड के बेहद मशहूर और जाने माने अभिनेता गोविंदा आज किसी पहचान के मोहताज़ नही है|

गोविंदा की बात करें तो, उनका नाम इंडस्ट्री के कुछ ऐसे अभिनेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में ही शादी कर ली थी| असल जिंदगी की बात करें तो, गोविंदा ने सुनीता के साथ शादी रचाई हैं, और आज इन दोनों की शादी हुए 32 साल पूरे हो चुके हैं| ऐसे में इनकी सालगिरह के इस खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर इन दोनों के रिश्ते की शुरुआत कैसे हुई थी…

कैसे हुई सुनीता और गेविंदा की मुलाकात

दरअसल, गोविंदा के मामा आनंद सिंह की शादी सुनीता मुंजाल की बड़ी बहन के साथ हुई थी और अपने स्ट्रगल के दिनों में गोविंदा तकरीबन 3 सालों तक अपने मामा के साथ ही रहे थे| इस दौरान सुनीता अक्सर ही अपनी बहन और जीजू से मिलने के लिए उनके यहां जाया करती थी, और इसी दौरान उनकी गोविंदा से मुलाकात भी हुई थी| हालांकि, उन दिनों इन दोनों का ही नेचर काफी अलग था|

ऐसी थी सुनीता और गोविंदा की लव स्टोरी

नेचर के मामले में भले ही यह दोनों एक दूसरे से अलग थे, लेकिन डांस के लिए सुनीता और गोविंदा दोनों में ही दीवानगी थी, जिस वजह से कई डांस शोज में यह दोनों एक साथ नजर आए| इसी बीच असल जिंदगी में भी इन दोनों के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गई और धीरे-धीरे यह दोनों एक दूसरे को चाहने लगे| दिलचस्प बात यह थी कि, सुनीता की उम्र जब महज 15 साल ही थी, तभी वह गोविंदा से प्यार करने लगी थी|

गोविंदा और सुनीता की शादी

मुलाकातों के अलावा सुनीता और गोविंदा अक्सर एक दूसरे को लव लेटर भी भेजते थे, जो एक दिन अचानक सुनीता के मां के हाथ लग गए| और यहां पर मजेदार बात यह थी कि उस लव लेटर में सुनीता ने लिखा था कि वह जल्दी गोविंदा से शादी करना चाहती हैं|

वहीं दूसरी तरफ गोविंदा की मां निर्मला भी सुनीता को काफी पसंद करती थी, जिस वजह से दोनों परिवारों की मंजूरी के साथ 11 मार्च, 1987 को यह दोनों हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गए| बता दे, शादी के दौरान एक तरफ गोविंदा की उम्र जहां 24 साल थी, वहीं दूसरी तरफ सुनीता की उम्र महज 18 साल की थी|

क्या थी शादी छिपाने की वजह

हालांकि, गोविंदा और सुनीता की शादी दोनों परिवारों की आपसी मंजूरी के साथ हुई थी, लेकिन इसके बावजूद इंडस्ट्री के कुछ उनके दोस्तों और शुभचिंतकों ने उन्हें ऐसे सुझाव दिए थे कि अगर वह अपनी शादी का खुलासा पब्लिकली कर देते हैं तो शायद इसका सीधा असर उनकी फीमेल फैंस फॉलोइंग पर पड़ेगा, जो कि उनके कैरियर के लिए कहीं ना कहीं सही नहीं रहेगा| उन दिनों गोविंदा का कैरियर बिल्कुल पीक पर चल रहा था, जिस वजह से उन्होंने 4 सालों तक अपनी शादी को प्राइवेट ही रखा था|


Posted

in

by

Tags: