अपनी पत्नी से बेइंतहा प्यार करता था पति जब पत्नी की सच्चाई सामने आई तो उड़ गए होस

दोस्तो शादी करना हर लड़के का सपना होता है  लेकिन दोस्तो कई बार शादी करने के बाद लड़के को पछताना भी पड़ता है। आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे है जिससे जान लेने के बाद आप भी शादी करने से पहले दो बार सोचेंगे ।

दोस्त असल में मध्यप्रदेश भिंड जिला के गांव रुतवा  के 25 भूपेंद्र ने आत्महत्या कर ली , भूपेंद्र ने आत्महत्या करने के पूर्व भूपेन्द्र ने फेसबुक पर फ़ोटो शेयर की जिसमें उसने कहा कि वो आत्महत्या करने जा रहा है जिसमें उसने कहाँ की उसकी मौत की जिम्मेदार सिर्फ उसकी बीवी है उसके माता – पिता उसके मौत बिल्कुल भी जिम्मेदार नहीं है ।

दोस्तो जब पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच की तो ये पता चला कि भूपेंद्र जिससे उसकी शादी हुई थी वो असल मे एक किन्नर है और भूपेंद्र के ससुराल वाले और उसकी पत्नी आये दिन भूपेंद्र को मारते पीटते थे।

दोस्तो जब इस बात पर गहराई से पता किया गया तो पता चला कि भूपेंद्र की शादी इटावा के  पिपिरोली गढ़िया में 4 वर्ष पूर्व हुई थी।शादी के पहले भूपेंद्र को जानकारी नहीं थी   लेकिन शादी के बाद जब पता चला की भूपेंद्र की पत्नी किन्नर है तो भूपेंद्र ससुराल वालों पर केस करने जाने लगा तब भूपेंद्र के  ससुराल वाले ने ये कह कर रोक दिया कि भूपेंद्र की साली की शादी भूपेंद्र से कर दी जायेगी लेकिन भूपेंद्र साली तब नाबालिग थी जिस कारण से भूपेंद्र ने उनकी बात पर हामी तो भर दी लेकिन जब उसकीसाली बालिग हो गयी तो जब जब भूपेंद्र शादी की बात करने ससुराल जाता तो भूपेंद्र के ससुराल वाले और भूपेंद्र की पत्नी के द्वारा भूपेंद्र को  मारा जाता था।

जब दोस्तो हमने ये बात भूपेंद्र के घरवालों से पूछी तो उंन्होने बताया की  ये बात 100% सच है क्योंकि भूपेंद्र के ससुराल वालों ने भूपेंद्र से वादा किया था जिस  कारण से भूपेंद्र अपनी  पत्नी को लेकर गुजरात चला गया था लेकिन जब वापस आकर उसने अपने ससुराल वालों को वादा याद दिलाया तो ससुराल वालो ने भूपेंद्र को खूब मारा , भूपेंद्र को लगभग तीन दिन तक खूब मारा जिसके बाद उससे छोड़ दिये।

भूपेंद्र इस घटना से इतना दुखी था कि भूपेंद्र ने   घर आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।भूपेंद्र इस घटना से इतना आहत था कि उसने अपनी पत्नी का नाम जो उससे गुदना से लिखवाया था उसको तक चाकू से मिटाने का प्रयास किया लेकिन सफ़लता हांसिल नहीं हुई थी।


Posted

in

by

Tags: