दूल्हे ने लौटाए दहेज में मिले 11लाख रुपए, बोला- इतनी अच्छी बीवी मिली है, पैसे मैं खुद कमा लूंगा

भारत में आज भी लोग दहेज के नाम पर लोगो से भर भर के पैसा लेते है ये जानने के बाद भी के दहेज लेना और देना दोनों ही जुर्म है क्योकि इस दहेज के चलते कई बार घर की बहू को प्रताड़ित और यहां तक कि उन्हें कुछ पैसो के लिए मार भी दिया जाता है पर समय के साथ साथ लोग बदल रहे है ऐसी कई मामले सामने आई है जहा पर लोगो के समझदारी दीखते हुए लाखो पर दहेज के रूप में लेने से साफ इंकार कर दिया था आज हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने वाले है।

ये मामला राजस्थान का है जहा पर दूल्हे ने दहेज में मिले 11 लाख रुपए लड़की के पिता को यहाँ कहकर लौटा दिए की मुझे पढ़ी लिखी दुल्हन मिल गई है तो इसकी क्या जरूरत है। पैसा तो मैं खुद भी कमा सकता हूं। दूल्हे की इस बात को सुनकर खुद दुल्हन खुशी से झूम उठी तो वही शादी में आए लोगो ने भी कहा की पूरा वाला सभी ऐसा ही परिवार दे।

राजस्थान के पाली शहर में 15 मार्च को जयपुर सिरसी रोड निवासी नरेंद्र सिंह शेखावत पुत्र रघुवीर सिंह शेखावत बारात लेकर आए थे शादी रणवी गांव निवासी शिवपाल सिंह चापावत की बेटी दिव्या कंवर से होने वाली थी जब दुल्हन के पिता ने 11 लाख रुपए दिए तब दूल्हे ने सबके सामने वह पैसे वापस कर दिए थे।

पैसे देते हुए उसने कहा की मुझे इतनी पढ़ी लिखी और समझदार पत्नी मिली है। उसमे मेरे परिवार का मान बढ़ाने के सभी गुण हैं। इसलिए मुझे इन पैसों की कोई जरूरत नहीं है। बताते चलें कि दुल्हन दिव्या कंवर एमए कर चुकी हैं जानकारी के लिए बता दे की दूल्हा नरेंद्र सिंह शेखावत एलएनटी सूरत में काम करता है।

तो वही जब दूल्हे ने दहेज में मिले 11 लाख रुपए लौटाए तो उनके पिता सेवानिृत्त सोल्जर रघुवीर सिंह शेखावत ने भी इसका समर्थन किया साथ ही उन्हें अपने बेटे के इस फैसले पर गर्व हुआ जिसके बाद से ही ये घटना पुरे गांव में फैल चुकी है।


Posted

in

by

Tags: