मुठभेड़ में शहीद पिता का शव पहुंचा घर, 8 माह के मासूम ने छुए पैर, और फिर फफक पड़ी मां

दोस्तो हाल ही में गुना में काला हिरण का शिकार कर  रहे शिकारी और पुलिस की आपस में मुठभेड़ हुई है जिसमे  पुलिस के 3 जवान शहीद हो गये है । दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि इन 3 जवानों  में से एक संतराम  रावत भी थे जिनका हाल ही में उनके गांव में  उनका अंतिम संस्कार किया गया है ।

चूंकि ये शहीद हुये थे इसलिए सरकार ने इन्हें गॉड ऑफ ऑनर के सम्मान के साथ  उन्हें अंतिम विदाई दी गयी लेकिन दोस्तो संतराम रावत की अंतिम विदाई जो भी देखने आया उसकी आंख में आंसू  आ गये। असल में दोस्तो संतराम रावत की

अंतिम विदाई में संतराम रावत के 8 माह के पुत्र ने भी पैर छूकर उससे अंतिम विदाई दी जिससे देखकर हर किसी की आंखों में आंसू आ गये। दोस्तो आप लोगों की जानकारी के लिये बता दे कि संतलाल रावत श्योपुर के  है जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

असल में दोस्तो गुना में काला हिरण के शिकारी और पुलिस जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमे संतलाल रावत शहीद हो गए थे जिनके अंतिम संस्कार के लिये उनके गोहर गांव में लाया गया जहां पहले से ही कई सारे लोग मौजूद थे। संतराम रावत की अंतिम विदाई के लिए गॉड ऑफ ऑनर के विदाई के लिये पूरे जिले की आलाधिकारियों मौजूद थे।

संतराम रावत के परिजनों ने बताया कि वो एक दिन पहले ही छुट्टी खत्म करके ड्यूटी जॉइन किये थे अगर उन्हें जानकारी होती तो संतराम रावत को एक दिन पहले है रोक लिये होते तो संतराम रावत आज संबके साथ होते । संतराम रावत का जब शव  उनके गांव पहुँचा  तो उनके  साथ गुना के पुलिस अफसर भी जा पहुँचने जिन्होंने संतराम रावत के पूरे परिवार  का धधास में बांध दिया।

दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि संतराम रावत के परिवार में उनके पिता किसान है वही दो भाई सेना में है और एक भाई शिक्षक है। संतराम रावत के भाई ने सरकार से अपील की है जो शिकारी है उनका सीधे एनकाउंटर किया जा तभी शहीद हुये जवानों की आत्मा को शांति मिलेगी।

दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि गुना की पुलिस टीम रात के गस्त के लिये निकली थी जिसमे राजकुमार जाटव , नीरज भार्गव और संतराम शामिल थे जिन्हें शिकारी दिखते है ये उन्हें पकड़ने का प्रयास किये लेकिन शिकारी उल्टा पुलिस पर गोली चलाने लगे , हालॉकि इस मुठभेड़ में एक शिकारी भी मारा गया लेकिन इस मुठभेड़ में 3 पुलिस जवान भी शहीद हो गए।

 


Posted

in

by

Tags: