गाय ने निगली 20 ग्राम सोने की चेन, 35 दिन बाद बाहर निकली, वजन तौलते ही उड़े मालिक के होश!

सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों कर्णाटक (Karnataka) का एक मामला वायरल हो रहा है. कर्णाटक के सिरसी तालुक के हिपानाहल्ली में रहने वाले एक शख्स की गाय ने फूलों की माला के साथ सोने की चेन (Cow Swallows Gold Chain) निगल ली. 35 दिन तक ये चेन गाय के पेट में रही. इसके बाद जब सर्जरी के बाद इसे निकालकर वजन किया गया तो पता चला कि 20 ग्राम गोल्ड चेन (20 Gram Gold Chain In Cow Stomach) अब मात्र 18 ग्राम की रह गई है.

दुनिया में लोग कई तरह के जानवर पालते हैं.बात अगर भारत की करें, तो यहां गाय को मां का दर्जा दिया जाता है. गाय माता की सेवा की जाती है. खासकर दीवाली के वक्त पर गाय को अच्छे से सजा कर गौ पूजा की जाती है. लेकिन ऐसा करना कर्णाटक के एक किसान को महंगा पड़ गया.

इस किसान और उसकी बीवी ने अपनी गाय और उसके बछड़े को फूलों से सजाया. साथ ही गाय को शख्स ने 20 ग्राम सोने की चेन (20 Gram Gold Chain In Cow Stomach)पहनाई. लेकिन आभूषण पहनाना शख्स को महंगा पड़ गया. गाय ने इस चेन को निगल लिया Cow Swallows Gold Chain), जिसके बाद हड़कंप मच गया.

जानकारी के अनुसार किसान, जिसका नाम श्रीकांत हेगड़े है और उसकी पत्नी ने अपनी गाय और उसके बछड़े को गौ पूजा से पहले फूलों के आभूषण से सजाया था. साथ ही उन्होंने अपनी गाय को 20 ग्राम सोने की चेन पहनाई थी.

पूजा के अगले दिन कपल ने गाय से आभूषण उतारे और उसे एक जगह पर रख दिया. कपल ने सोने की चेन को फूलों की माला के साथ ही रख दिया था. गाय ने फूलों की माला को खाया तो साथ में सोने की चेन भी निगल गई. इसके बाद तो हड़कंप ही मच गया.

35 दिन तक गोबर पर रखी गई थी नजर

कपल ने करीब 35 दिन तक गाय के गोबर पर नजर रखी. वो लगातार चेक करते रहे कि कहीं गोबर के जरिये चेन बाहर ना आ जाए. उन्होंने अपनी गाय को कहीं बाहर तक नहीं निकलने दिया. 4 साल की ये गाय 35 दिन तक घर में बंधी रही लेकिन उसके गोबर से चेन नहीं निकली.

इसके बाद श्रीकांत उसे डॉक्टर के पास ले गए. वहां मेटल डिटेक्टर से जांच की गई कि क्या वाकई गाय ने चेन को निगला है? जवाब हां में मिला लेकिन अब बड़ा सवाल ये था कि चेन बाहर निकलेगा कैसे?

सर्जरी के बाद बाहर निकाली गई सोने की चेन


Posted

in

by

Tags: