सवारी का छुट गया था डेढ़ लाख रुपए का सोने का हार, रिक्शा ड्राइवर फिरोज खान ने घर जाकर लौटाया

राजस्थान (Rajasthan) के कोटा में ऑटो रिक्शा ड्राइवर फिरोज खान ने ईमानदारी की बड़ी मिसाल पेश की है। दरअसल, फिरोज खान ने ऑटो में छूटे डेढ़ लाख रुपए कीमत के सोने के हार को उसके मालिक को लौटा दिया।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात 1 बजे  कोटा रेलवे स्टेशन से घर जाने के लिए ऑटो में बैठा एक व्यक्ति अपना बैग सीट पर भूल गया। उसके बैग का ना उसे ध्यान रहा, ना ऑटो ड्राइवर को। ऑटो ड्राइवर यात्री को छोड़ने के बाद घर पहुंचा तो ऑटो में बैग रखा मिला। उसने बैग को देखा तो उसमें सोने का हार भी था।

फिरोज खान ने तुरंत इसकी सूचना ऑटो यूनियन अध्यक्ष भूपेंद्र सक्सेना और संभागीय अध्यक्ष अनीस राईन को दी और रात ही में बेग लौटने वपस महारणा प्रताप कॉलोनी निकल पड़े। अशोक नगर जो शादी से थक कर आये थे, काफी देर गेट बजाने के बाद गेट खोला। तब ऑटो चालक ने उन्हें बैंक के बारे में जानकारी दी, तब जाकर अशोक को अपने बैग खोने की जानकारी लगी।

बुधवार सुबह वार्ड 42 के पार्षद हुकुमचंद के हाथों बैग, मालिक को सौंपा गया। पार्षद ने ऑटो चालक फिरोज खान को माला पहनाकर सम्मानित किया। कोटा ऑटो यूनियन के संभागीय अध्यक्ष अनीस राइन ने बताया की ऑटो ड्राइवर फिरोज खान ने ईमानदारी का परिचय दिया है। उसने डेढ़ लाख के सोने का हार वापस उसके मालिक तक पहुंचाया है. फिरोज खान की ईमानदारी के बाद लोगों ने माला पहनाकर उसका स्वागत किया है।


Posted

in

by

Tags: