इस फिल्म में रानी मुखर्जी को देख फिदा हो गए थे आदित्य चोपड़ा, 17 साल बाद इटली में की सीक्रेट वेडिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने इंडस्ट्री में कई सारे स्टीरियोटाइप्स तोड़े हैं. वे फिल्म इंडस्ट्री की सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से उन्होंने काम नहीं किया है. लेकिन एक्ट्रेस को सिल्वर स्क्रीन पर देखना हमेशा से एक सुखद एहसास होता है. एक्ट्रेस ने फिल्मों में एक से बढ़कर एक रोल किए हैं.

रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं. फिल्मों में एक्ट्रेस ने शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और सैफ अली खान जैसे एक्टर्स संग रोमांस किया. लेकिन एक्ट्रेस ने रियल लाइफ में अपना साथी किसी एक्टर को नहीं बल्कि फिल्म प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा को चुना.

रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा को शादी किए हुए अब काफी वक्त हो चुका है. दोनों लाइमलाइट से दूर रहते हैं और अपनी मैरिज लाइफ की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखते हैं. लेकिन कपल की लव स्टोरी भी काफी रोमांटिक है.

 

आदित्य और रानी

साल 1998 में रानी मुखर्जी फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की गई थी. वे अपनी पहली ही मूवी के जरिए फैंस के दिलों में छा गई थीं. इस लिस्ट में आदित्य चोपड़ा का नाम भी शामिल था. रानी की छोटी हाइट और बाकी एक्ट्रेस से अलग आवाज के बावजूद भी उन्होंने शानदार काम किया.

रानी और आदित्य

रानी की पहली फिल्म से ही आदित्य उनके दीवाने हो गए थे. इसके बाद रानी की कुछ कुछ होता है रिलीज हुई. रानी ने आदित्य से रिक्वेस्ट की कि वे कुछ कुछ होता है में उनका रोल देखें. आदित्य को इस मूवी में रानी का अंदाज बहुत पसंद आया. इसी के बाद से दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई थी.

आदित्य चोपड़ा संग रानी मुखर्जी

लेकिन उस वक्त संग रानी को आदित्य सिर्फ प्रोफेशनल लेवल तक पसंद करते थे. आदित्य की पर्सनल लाइफ में अभी रानी ने एंट्री नहीं मारी थी. आदित्य ने साल 2001 में पायल खन्ना से शादी कर ली. ये शादी 8 साल तक चली. साल 2009 में आदित्य और पायल का तलाक हो गया.

रानी मुखर्जी संग आदित्य चोपड़ा

धीरे-धीरे आदित्य और रानी के बीच प्यार पनपा और उनकी बॉन्डिंग और भी गहरी होने लगी. आदित्य ने पायल संग डिवोर्स के 5 साल बाद रानी से शादी करने का फैसला कर लिया. दोनों ने साल 2014 में इटली में एक प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लिए. इसमें बहुत करीबी लोग शामिल हुए थे और ये सीक्रेड वेडिंग थी. साल 1998 में रानी की एक्टिंग से आदित्य पहली बार इंप्रेस हुए थे. लेकिन दोनों ने 17 साल बाद शादी की. इस शादी से उन्हें आदिरा चोपड़ा नाम की एक बेटी है.

रानी मुखर्जी संग आदित्य चोपड़ा

वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2014 में जिस वक्त रानी ने शादी की थी उनकी फिल्म मर्दानी रिलीज हुई थी. मूवी को फैंस ने काफी पसंद किया था. इसके बाद उन्होंने 4 साल का ब्रेक लिया और साल 2018 में हिचकी मूवी से उन्होंने शानदार वापसी की. इसके बाद वे मर्दानी 2 में नजर आई हैं. साल 2021 में वे सैफ अली खान संग बंटी और बबली 2 में नजर आईं. एक्ट्रेस फिर से फिल्मों में वापसी कर रही हैं और उनके पास इस समय एक प्रोजेक्ट है. वे मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे का हिस्सा हैं.


Posted

in

by

Tags: