बिना चार्ज किये ही इस बाइक ने तय किया 4011 किलोमीटर तक का सफ़र, कन्याकुमारी से पहुँची लद्दाख, जानिये गजब के फीचर

मित्रों इस बात में तो कोई दो राय नही है कि वर्षों से नीति-निमार्ता इस विषय पर चर्चा करते आ रहे हैं कि भारत में विनिर्माण को कैसे तीव्र करते हुए भारत को एक ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाया जाए, पर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने यह काम कर दिखाया और कुछ ही महीनों में उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ अभियान का श्रीगणेश कर दिया जिसका उद्देश्य है निवेश को सुविधाजनक बनाना,

नवप्रयोग को बढ़ावा देना। इसी क्रम में आज हम एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक के संबंध में बताने वाले है, जो बिना चार्ज किये ही 4011 किलोमीटर चलकर कन्याकुमारी से लद्दाख पंहुचने का रिकॉर्ड बना डाला। आइए जाने इसके बेहतरीन फीचर्स व कीमत के संबंध में।

आपको बता दें कि हैदराबाद में बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हक़ील स्टार्टअप ग्रेवटन मोटर्स ने इस बारे में बात करते हुए जानकारी दी है कि उनकी कंपनी की क्वांटा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बिना चार्जिंग के 4011 किलोमीटर का सफर तय करके एक नया रिकॉर्ड को कायम कर चुकी है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक के द्वारा कन्याकुमारी से लद्दाख के खारदुंग ला तक की दूरी को तय किया गया है। इस पूरे राउंड को कम्पनी ने K2K का नाम दिया है। कम्पनी द्वारा इस बात का दावा किया जा रहा है कि यह K2K की इस यात्रा को पूरा करने में 164 घण्टे 30 मिनट का समय लगा है। यानी कि यह पूरा सफर इलेक्ट्रॉनिक बाइक क्वांटा के द्वारा 6.5 दिन की अवधि में पूरा किया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक ने यह रिकॉर्ड कायम किया है यह रिकॉर्ड एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हुआ है।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस इलेक्ट्रॉनिक बाइक की यह K2K राइड 13 सितम्बर 2021 में कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 20 सितम्बर साल 2021 को यह इलेक्ट्रॉनिक बाइक लद्दाख स्थित खारदुंग ला पहुँच चुकी थी।

सबसे हैरानी की बात यह है कि इस पूरे सफर के दौरान यह इलेक्ट्रॉनिक बाइक कहीं पर भी चार्जिंग के लिए नहीं रुकी। कम्पनी द्वारा यह बताया गया है कि इस बाइक में स्वैपेबल बैटरी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है इसलिए यह बाइक इतना लंबा सफर बिना चार्जिंग स्टॉप के तय कर सकी।

इस ग्रेवटन क्वांटा इलेक्ट्रॉनिक बाइक की कीमत इंडियन मार्किट में 99 हजार रुपए हैं। इसे भारतीय बाजारों में इसी कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसमें कस्टमर को रेड, ब्लैक, एवं वाइट तीन कलर ऑप्शन भी मिल जाते हैं.

बात इस इलेक्ट्रॉनिक बाइक के इंजन की करें तो इस इलेक्ट्रॉनिक बाइक में 3 किलोवॉट की मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही यह बाइक 172 एनएम का अधिकतम टार्क जेनरेट का उपज करने में भी सक्षम है। बात क्वांटा इलेक्ट्रॉनिक बाइक  के रेंज की करें तो यह बाइक डुएल बैटरी पावर के साथ 320 किलोमीटर का रेंज कवर करती है।

इसमें आपको तीन राइडिंग मोड सिटी, स्पोर्ट्स एवं ईको मोड भी प्राप्त हो जाते हैं जो कि आपकी राइड को और अधिक कम्फर्टेबल बनाते हैं। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्‍ट न्‍यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।


Posted

in

by

Tags: