भिखारी समझ इस शख्स शोरूम से धक्के मारकर निकाल रहे थे कर्मचारी , फिर उसने 12 लाख की बाइक खरीद सिखाया सबक

कहा जाता है की किसी के पहनावे से उसकी हैसियत का  अंदाजा कभी नहीं लगाना चाहिए और इस बात का हाल ही में थाईलैंड से एक ताजा उदाहरण सामने आया  है जहाँ एक बुजुर्ग आदमी जो  की फटे पुराने कपड़े पहनकर एक बाइक शोरूम के बाहर खड़े होकर काफी देर स शोरूम की तरफ देखता है

और फिर जब वो शोरूम के अन्दर जाने लगता है तब उस शोरूम में दरवाजे पर खड़े गार्ड उसे रोक देते है  और उसके पहनावे को देखकर उन्हें लगता है की ये कोई भिखारी होगा जिस वजह से उन्होंने उस बुजुर्ग आदमी को धक्के मारकर बाहर कर दिया |

आपको बता दे हम जिस बुजुर्ग आदमी की बात कर रहे है उसका नाम लुंग डेचा है जो की थाई लैंड  के रहने वाले है और इन दिनों इनकी तस्वीरे सोशल  मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है |बता दे जो तस्वीरे सोशल मीडिया पर इस बुजुर्ग शख्स की जो तस्वीरों इन्टरनेट पर वायरल हो रही है उसमे वे एक भिखारी के भेष में नजर आ रहे है और सबसे हैरान करने वाली बात तो ये थी की जब लुंग डेचा न शोरूम से 12 लाख रुपये कीमत वाली हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल खरीदी  वो भी पूरे कैश देकर तो हर कोई हैरान  रह गया |

बता दे थाईलैंड के रहने वाले लुंग डेचा जब पहली बार शोरूम के बाहर पहुंचे तब काफी देर से वे बाहर से ही शोरूम को देख रहे थे और जब वे अन्दर जाने लगे तब वहां के सिक्यूरिटी गार्ड उन्हें भिखारी समझकर बाहर करने लगे क्योंकि लुंग डेचा का जो पहनावा और हाव भाव था उसे देखकर कोई भी उन्हें भिखारी ही समझेगा और लुंग डेचा ने  वहां के  सेल्स मैन  से कहा की वो मोटर साइकिल खरीदना चाहते है |

वही सेल्स मैन उनकी हालत देखने के बाद समझ गया की ये आदमी क्या मोटर साइकिल खरीदेगा और इस वजह से उसने बहुत ही गुस्से में लुंग डेचा से बाहर जाने को कहा पर उनके साथ शोरूम में इस तरह का बर्ताव होने के बावजूद भी वे इन सारी चीजों को इगनोर करके शोरूम के अन्दर  जाने की जिद पर अड़े रहे है उन्होंने कहा की मैं यहाँ के मेनेजर से एक बार मिलना चाहता हूँ और जब तक आप लोग मुझे मिलने नहीं देंगे तब तक मैं यहाँ से कहीं नहीं जाऊंगा |

वही जब ये सब चीजे काफी  देर तक चलती रही और शोरूम में शोर गुल ज्यादा होने लगा तब उस शोरूम का मेनेजर खुद ही अपने केबिन से निकलकर बाहर आ गया और सारी बातों के बारे म में जानकरी हांसिल की और उसके बाद जब उसने भी लुंग को देखा तो हर किसी के तरह उसने भी उन्हें भिखारी समझकर समझाने की कोशिश में लग गया पर जब लुंग से उससे कहा की उन्हें बाइक खरीदनी है  और तब शोरूम के मेनेजर ने लुंग  को कई सारी बाइक दिखाई जिसमे से उन्हें हार्ले-डेविडसन पसंद आ गयी |

वही जब लुंग को हार्ले-डेविडसन बाइक  की कीमत मेनेजर से पूछी तब उसने बताया की इसकी कीमत 12 लाख रुपये है और ये सुनते ही लुंग ने तुरंत अपने बैग में से 12 लाख रुपये  कैश निकालकर मेनेजर के सामने रख दिया और इसके बाद वहां मौजूद सभी कर्मचारी  शर्म से अपनी आँखें झुका लिए क्योंकि उन्होंने लुंग के साथ इतना बुरा व्यवहार किया वो बिह बस उनके पहनावे को देखकर और उन सबको अपनी गलती  का एहसास हो गया की कभी किसी को उसके पहनाव से जज नहीं करना चाहिए |


Posted

in

by

Tags: