इन 20 तस्वीरों में देखिये अरबपति मुकेश अंबानी के आलीशान महल की शानदार की झलक

ये शब्द ख़ुद में इतना वज़नदार है कि इसके बारे में कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है. देश-दुनिया का हर आम आदमी अंबानी जैसी ज़िंदगी जीने का ख़्वाब देखता है, जो बस ख़्वाब बन कर रह जाता है. अपनी अमीरियत के लिए जितने चर्चित मुकेश अंबानी हैं, उतनी ही चर्चा उनके आलीशान महल एंटीलिया की भी होती है.

Ambani

Source: forbesindiaदक्षिण मुंबई में 400,000 वर्ग फ़ुट जगह पर बना एंटीलिया इतना ख़ूबसूरत और शानदार है कि देखने वाले की निगाहें उसी पर टिक जाती हैं. भव्य 27 मंजिला इमारत की देख-रेख के लिये अंबानी परिवार ने लगभग 600 कर्मचारी रख रखें हैं.

Ambani

एंटीलिया के बारे में ज़्यादा लिखने से अच्छा होगा कि हम आपको सीधे अंबानी के महल का दौरा करा देते हैं, ताकि दिल को थोड़ी ठंडक मिल सके.

1. कितना ऊंचा है!

Ambani House

Source: starsunfolded2. महारानियों वाली ज़िंदगी ऐसी होती है.

Neeta Ambani

यहां बैठ कर चाय पीने में कितना सुकून मिलेगा न!

Mukesh Ambani

एंटीलिया में एक विशाल मंदिर भी है.

Ambani

5. इतनी ख़ूबसूरती देख कर तो यहां से बाहर आने का दिल ही नहीं करेगा.

antilia

सब पैसे का कमाल है!

antilia

एंटीलिया इस तरह से बना हुआ, जिससे उसमें गर्मी का असर नहीं होता.

antilia

गणपति जी कितने प्यारे और ख़ूबसूरत लग रहे हैं.

antilia

बहुत सही यार.

नज़ारा!

Antilia

सजाने वाले ने क्या घर सजाया है.

12. ऐसे घर के सपने तो हर इंसान देखता है.

Ambanis

करोड़ों का बाथरूम.

Bathroom

एक ट्रेडिशनल लॉन्ज भी है.

ambani

देख कर मज़ा आ गया.

mukesh ambani

बनाने वाले की जितनी तारीफ़ करो कम है.

Ambani

ऐसा लग रहा जैसे किसी 7 स्टार होटल में आ गये हों.

Ambani House

बेहद शानदार!

Ambani House

घर का सीन एकदम फ़िल्मी है.

Ambani House

घर के सारे फ़ंक्शन भी घर से हो जाते हैं.

Ambani House

अब अंबानी हाउस से विदा लेने का समय आ गया है. समझ सकते हैं कि घर से बाहर आना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन क्या करें आना तो पड़ेगा ही न.


Posted

in

by

Tags: