मजदुर का बेटा बना मैट्रिक परीक्षा में सेकंड स्टेट टॉपर, IAS बनने की है चाह

सफलता साधनों की मोहताज नहीं होती। इसे सच साबित कर दिखाया है एक मजदूर के बेटे विवेक कुमार ठाकुर ने। दिल्ली में मजदूरी करने वाले लदनियां प्रखंड के गोनटोल निवासी श्याम सुंदर ठाकुर व गृहिणी छोटी देवी के दूसरे बेटे विवेक ने अपनी सफलता से सबको हैरान कर दिया।

मैट्रिक की परीक्षा में 486 अंक लाकर विवेक ने पूरे बिहार में दूसरा स्थान लाया है । बेहद कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले इस छात्र ने अपनी कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया। विवेक ने बताया कि उसके पिता दिल्ली में बोरा ढ़ोकर परिवार की गाड़ी खींच रहे हैं। घर चलाने में पिता की मदद के लिए बड़ा भाई भी काम करने दिल्ली चले गए।

Vivek brought 2nd rank in entire Bihar

Vivek brought 2nd rank in entire Bihar

प्रतिदिन 12 घंटे पढ़ाई

एक बहन की शादी हो चुकी है, जबकि दूसरी बहन ने इस साल इंटर की परीक्षा पास की है। घर पर दादी, मां व बहन के साथ रहते हुए विवेक ने प्रतिदिन 12 घंटे पढ़ाई कर सफलता के झंडे गाड़ दिए ।

bihar board second topper vivek

बिहार बोर्ड सेकेंड टॉपर विवेक

न्यू अपग्रेड हाइस्कूल, सिधप परसाही के छात्र विवेक ने बताया कि शिक्षकों की कमी के कारण स्कूल में बेहतर पढ़ाई नहीं हो सकी। ऐसे में कोचिंग का सहारा लेना पड़ा । शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह, ब्रह्मदेव कुमार सिंह व अशोक कुमार पूर्वे ने काफी मोटिवेट किया। गांव में इससे पहले भी मैट्रिक टॉपर हुए हैं।

राज्य में हासिल किया दूसरा स्थान

2019 में इसी गांव के रामकुमार ने राज्य में नौवां स्थान लाया था। वहीं, 2021 में निरंजन कुमार ने राज्य में पांचवां स्थान लाया था । उनकी सफलता देख विवेक ने भी लगन के साथ मेहनत की और सबको पीछे छोड़ते हुए राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया ।

People rejoice in Viveks family

विवेक के परिवार में लोग खुशी से झूम उठे

रिजल्ट की घोषणा होते ही विवेक के परिवार में लोग खुशी से झूम उठे। दादी व मां के आंखों से आंसू निकलने लगे । उसके घर ग्रामीणों की भीड़ उसे बधाई व शुभकामनाएं देने के लिए जुटी हुई है।

बनना चाहते है IAS

विवेक ने पूछने पर कहा कि आईएएस अधिकारी बनने का हमारी इच्छा है। बेहतर परीक्षा फल का श्रेय अपने माता पिता, भाई एवं शिक्षकों को देता है।

विवेक कुमार को मैट्रिक परीक्षा में सेकेंड स्टेट टॉपर बनने पर क्षेत्रीय जदयू विधायक मीना कुमारी, पूर्व विधायक प्रो. उमाकांत यादव, प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी, उप प्रमुख बिनीता देवी, जिला पार्षद झमेली महरा, जिला पार्षद ललिता देवी, पूर्व जिला पार्षद रामाशीष पासवान, रामनारायण पंडित, मुखिया अरुण कुमार यादव, पूर्व मुखिया सत्यदेव सिंह, सरपंच लक्ष्मी यादव ने बधाई दी है।


Posted

in

by

Tags: