बच्चे पैदा नही कर पायेगी FIR की कविता कौशिक,खुद ही खोल दिया सारा राज

बच्चे पैदा नही कर पायेगी FIR की कविता कौशिक,खुद ही खोल दिया सारा राज

दोस्तों माँ बनना एक औरत के लिए सौभाग्य की बात होती है .माँ बनने के बाद एक औरत का जीवन और परिवार सम्पूर्ण होता है .माँ बनने के लिए कुछ महिलाये हर संभव प्रयास करती है .मन्दिर ,मस्जिद ,दरगाह सब जगह माथा टेकती है मन्नते मानती है  .

जरूरत पड़े तो डॉक्टरी इलाज़ भी करवाती है . माँ न बनने का दुःख कोई उससे पूछे जिसकी कोई सन्तान नही है .जंहा दुनिया में बहुत से लोग माता -पिता बनने के लिए तरसते है .ऐसे में टीवी इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री ने लिया कभी माँ न बनने का फैसला . अपने इस माँ न बनने  के फैसले का अभिनेत्री ने खुद खोला राज आखिर ऐसी भी क्या मजबूरी है जो ये अभिनेत्री कभी माँ नही बनना चाहती जानने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़े .

मां नहीं बनना चाहतीं कविता कौशिक

इन दिनों कविता कौशिक अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चे में हैं. बता दें, कविता ने बिजनेसमैन रोनित बिस्वास से शादी की है. हाल ही में कविता ने मां बनने को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. कविता के इस बयान के बारे में जानकर हर कोई हैरान है.

शादी के बाद हर कपल चाहता है कि उनके प्यारे-प्यारे बच्चे हों. लेकिन कविता ऐसा बिलकुल नहीं चाहतीं. कविता तो छोड़िये उनके पति रोनित भी बच्चे नहीं चाहते. आखिर क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं.

कहा- बच्चों के साथ अन्याय नहीं करना चाहतीं

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दैरान कविता ने बताया कि, “मैंने और मेरे पति ने आपसी सहमती से तय किया है कि हम कभी माता-पिता नहीं बनेंगे”. एक्ट्रेस के अनुसार यदि वह 40 की उम्र में मां बनती हैं तो जब उनका बच्चा 20 साल का होगा तब वह और उनके पति 60 साल पार के होंगे. ऐसे में वह अपने बच्चों के साथ अन्याय नहीं करना चाहतीं. वह नहीं चाहतीं कि उनके बच्चे अपनी जवानी बूढ़े मां-बाप की सेवा में निकाल दें.

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

कविता ने कहा कि, “मैं नहीं चाहती कि हमारा बच्चा 20 साल की उम्र में अपने बूढ़े मां-बाप की देखभाल करें. इसके अलावा हम दूसरे माता-पिता की तरह नहीं हो सकते हैं. हम नहीं चाहते कि वो बच्चा मुंबई जैसे शहर में संघर्ष करे. यहां के भीड़ में अपना जीवन व्यतीत करे”. कविता के इस बयान से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. कोई उनके इस फैसले की तारीफ कर रहा है तो किसी का मानना है कि मां बनना एक लड़की के लिए सौभाग्य की बात होती है.

ये फैसला करके वह दुनिया के सबसे खूबसूरत एहसास से खुद को दूर कर रही हैं. खैर, ये तो कविता का फैसला है कि उन्हें क्या करना है क्या नहीं. बता दें, कविता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आये दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

pinal