अनुपम खेर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के इन 8 दिग्गज अभिनेताओं का नाम भी शामिल है कश्मीरी पंडितों की सूचि में ,देखें नाम

कश्मीर की खूबसूरत वादियां हर किसी का मन मोह लेती है और इसमें कोई दो राय नहीं है कि कश्मीर अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जितना मशहूर है उतना ही मशहूर आतंकी घटनाओं को लेकर भी और आए दिन पीली घटनाओं के चलते कश्मीर विवादों में बना रहता है|

कश्मीर के साथ ‘कश्मीरी पंडितों के पलायन’ जैसी घटनाएं भी जुड़ी हुई है और इसी सच्ची घटना पर आधारित विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इस फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है और वही कमाई के मामले में भी एक फिल्म रोज नए रिकॉर्ड बना रही है|

कश्मीरी पंडितों के पलायन का असल जिंदगी में दर्द दे चुके बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी इस फिल्म में अहम रोल में नजर आ रहे हैं| साल 1990 में कश्मीर में घाटी उस काली घटना का शिकार अनुपम खेर का पूरा परिवार हुआ था | आपको बता दें अनुपम खेर बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे अभिनेता नहीं है जोकि कश्मीरी पंडित है बल्कि उनके अलावा इंडस्ट्री में कई ऐसे जाने-माने अभिनेता मौजूद है जिनका संबंध कश्मीरी पंडित परिवार से रहा है और आज हम आपको इंडस्ट्री के ऐसे ही कुछ अभिनेताओं के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं

1. मोहित रैना

टेलीविजन इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड और ओटीटी तक अपनी बेहतरीन अदाकारी का लोहा मनवाने वाले दिग्गज अभिनेता मोहित रैना का नाम इस लिस्ट में शामिल है| मोहित रैना को टीवी सीरियल ‘देवों के देव महादेव में’ महादेव के किरदार से सबसे ज्यादा पापुलैरिटी हासिल हुई है

और इसके अलावा मोहित कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं| आपको बता दें मोहित रैना का कश्मीरी पंडित परिवार से ताल्लुक रखते हैं और वह एक कश्मीरी पंडित है| मोहित रैना का जन्म 14 अगस्त सन 1982 में जम्मू में हुआ था और वही से इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भी पूरी की है|

2. कुणाल खेमू

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर कुणाल खेमू का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और शायद ही आपको इस बात की जानकारी होगी कि कुणाल खेमू भी एक कश्मीरी पंडित है| कुणाल खेमू का जन्म 25 मई साल 1983 में एक कश्मीरी ब्राह्मण परिवार में हुआ था | कुणाल खेमू के पिता का नाम रवि खेमू है तो वही मां का नाम ज्योति खेमू है| बता दे कश्मीरी ब्राह्मण परिवार से संबंध रखने वाले कुणाल खेमू का जन्म जम्मू में हुआ था और इसके बाद उनका पूरा परिवार मुंबई में शिफ्ट हुआ था|

3. एम.के.रैना

बॉलीवुड एक्टर एम के रैना का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और एम के रैना एक कश्मीरी पंडित है जिनका जन्म 24 जुलाई साल 1848 में श्रीनगर में हुआ था| कश्मीरी पंडित परिवार से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता एम के रैना गंगूबाई काठियावाड़ी, तारे जमीन पर, और रब ने बना दी जोड़ी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं |

4. किरण कुमार

बॉलीवुड एक्टर किरण कुमार भी एक कश्मीरी पंडित है और इनके पिता जीवन कश्मीर से मुंबई आ गए थे और मुंबई आने के बाद किरण कुमार का जन्म हुआ था | आपको बता दें किरण कुमार बॉलीवुड के अलावा काफी सारे टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं|

5. राज कुमार

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजकुमार का नाम भी इस सूची में शामिल है और एक्टर राजकुमार भी एक कश्मीरी पंडित परिवार से ताल्लुक रखते हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें राजकुमार का असली नाम कुलभूषण पंडित है और इनका जन्म कश्मीरी पंडित परिवार में लोरालई (पाकिस्तान) में हुआ था |

6. ए.के. हंगल

आईकॉनिक फिल्म शोले में रहीम चाचा का किरदार निभाने वाले जाने-माने एक्टर ए के हंगल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और अवतार कृष्ण हंगल का जन्म एक कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था| 1 फरवरी साल 1914 में पंजाब के सियालकोट में जन्मे अवतार कृष्ण हंगल एक कश्मीरी पंडित है|

7. जीवन

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जीवन अपने फिल्मी करियर में ज्यादातर खलनायक का रोल निभाया है और अपनी जबरदस्त अभिनय से इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है| अभिनेता जीवन का असली नाम ओंकारनाथ उधर है| 24 अक्टूबर सन 1915 में जन्मे अभिनेता जीवन एक कश्मीरी पंडित परिवार से ताल्लुक रखते थे| आपको बता दें एक्टर किरण कुमार दिग्गज अभिनेता जीवन के ही बेटे है |

8. संजय सूरी

बॉलीवुड एक्टर संजय सूरी का नाम इस लिस्ट में शामिल है और संजय सूरी भी एक कश्मीरी पंडित है| आपको बता दें साल 1990 में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के पलायन में संजय सूरी का परिवार भी शामिल था और आज से 32 साल पहले उनके पिता भी आतंकी हमले में मारे गए थे|


Posted

in

by

Tags: