अपने खेत की खुदाई कर रहा था किसान, मिला सोने चांदी से भरा हुआ एक बड़ा-सा मटका

ये लाइन तेलंगाना के एक व्यक्ति के लिए कही जा सकती है. दरअसल, खुदाई के दौरान एक किसान को सोना मिला है. यह घटना तेलंगाना के विकाराबाज ज़िले की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, करीब दो साल पहले मोहम्मद सिद्दिकी नाम के व्यक्ति ने ज़मीन खरीदी थी. इस ज़मीन पर बारिश का पानी न जमा हो, इसीलिए सिद्दिकी ने ज़मीन को बराबर करने के लिए खुदाई शुरू की.

खुदाई करते हुए उन्हें ज़मीन में दबा हुआ मटका मिला. उन्होंने जब मटके के अन्दर देखा, तो दंग रह गए. दरअसल, इस मटके में ढेर सारे सोने के सिक्के, चांदी और गहने मिले. देखते ही देखते गांववालों की बीच ये ख़बर फ़ैल गयी और इसे देखने के लिए सब जमा हो गए.

इस मटके के अन्दर सोने और चांदी के 25 गहने हैं, जिसमें चेन, पाजेब और बर्तन भी शामिल हैं. जब इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और सब गहने ज़ब्त करके रेवेन्यू ऑफिसर को सौंप दिए. अंग्रेजी वेबसाइट तेलंगाना टूडे से बातचीत करते हुए रेवेन्यू ऑफिसर विद्यासागर रेड्डी ने कहा, “मामले की जांच चल रही है. इस गांव का कोई ऐतिहासिक महत्व नहीं रहा है. हम पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी दे देंगे.”

रेवेन्यू ऑफिसर ने फ़िलहाल अभी किसी सुराग के न होने की बात कही है. कहा जा रहा है कि इसका कोई प्राचीन महत्व भी नहीं है. मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जाएगा.


Posted

in

by

Tags: