हर दिन बेकार सब्जियां खरीदकर लाता था पति पत्‍नी ने सबक सिखाने के लिए बनाई ऐसी लिस्‍ट हो गई वायरल

आजकल का जमाना पहले से काफी अगल हो गया है, एक समय था जब लड़का शादी के लिए घरेलू लड़की चाहता था जो सारा दिन घर मे रहकर घर का ही काम संभाले फिर चाहे खुद लड़का काही काम करता हो या नहीं। मगर आज लड़का हो या लड़की सबकी एक ही पसंद है,

उनका साथी कहीं ना कहीं काम करता हो। देखा जाए तो जब कोई विवाहित महिला ऑफिस के साथ-साथ घर भी संभालती है, तो निश्चित रूप से उसे कई सारी बातों का ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि कार्यस्थल के साथ साथ घर की रसोई का भी ध्यान उसे ही रखना पड़ता है।

आपने अक्सर देखा होगा की बदलते जमाने के साथ पति भी घर के कामों में अपनी पत्नी का बराबर साथ देते है मगर फिर भी बहुत से ऐसे काम होते है जो पुरुषों को औरतों से काफी कुछ सीखने की जरूरत होती है जैसे सब्जियां खरीदना।

अब पुरुष कितना भी महिलाओं के सतह हाथ बटा लें मगर सब्जी खरीदना जैसे काम तो शायद ही उनसे बेहतर कर पाये। यहाँ कुछ ऐसा ही बड़ा मज़ेदार वाकया हुआ जब एक पत्नी ने अपने पति को सब्जी खरीदने के लिये कुछ टिप्स दिये, और फिर क्या उनके द्वारा दी गयी ये लिस्ट सोशल मीडिया पर सुपर वायरल हो गयी है..

बटा दे की पुणे के रहने वाले इरा और गौरव गोलवलकर ने घर के कामों को आपस में बांट रखा है, जिसमे हर सप्ताह सब्जी खरीदने की खरीदने का काम पति का है। मगर गौरव सब्जियों में कुछ भी उठाकर ले आते थे जिस वजह से पत्नी को हमेशा गौरव से शिकायत रहती है,

क्योंकि उनके द्वारा खरीदी गई सब्जियां उन्हे जरा भी पसंद नहीं आती थीं। इरा चाहती थी की सब्जी जब भी खरीदी जाए फ्रेश और पर्फेक्ट हो ताकि बनाते वक़्त भी अच्छा लगे। पति की इस आदत से परेशान हो इरा ने एक बहुत ही मजेदार तरीका निकाला, उन्होने सब्जियों की एक सूची बनाई, जिसमें ना सिर्फ ये लिखा था कि कौन-कौन सी सब्जियां लानी है, बल्कि ये भी लिखा था कि किस तरह की और कितनी लानी है।

पत्नी इतना ही नहींइरा ने अपनी लिस्ट में हर सब्जी के आगे अलग अलग तरह के चित्र बना कर समझाया भी कि सब्जियां किस साइज की होनी चाहिये और उनकी पहचान कैसे करते है और फिर इस लिस्ट को उन्होने अपने सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म पर भी शेयर किया जिसके बाद तो पूछिये मत,

उनकी यह लिस्ट किस कदर वायरल होती चली गयी। आपको बता दे की उनकी इस खास लिस्ट को देख सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी ढेरो तारीफ करते हुए कहा की उन्हें आईटी में नहीं बल्कि प्रोडक्ट मैनेजमेंट में होना चाहिये। उनकी इस लिस्ट ने बहुत सी  औरतों को काफी प्रभावित किया  जिंका कहना है कि वो भी अब से अपने पतियों को ऐसी ही लिस्ट बनाकर देंगी।

 


Posted

in

by

Tags: