MP के एक टीचर ने गरीब बच्चों को दान कर दिए रिटायरमेंट के 40 लाख रुपए, खुद दूध बेचकर पढ़ाई की थी

MP के एक टीचर ने गरीब बच्चों के लिए रिटायरमेंट के 40 लाख रुपए दान कर साबित कर दिया कि इस दुनिया में अच्छे लोगों की कमी नहीं है. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के सरकारी स्कूल में सहायक शिक्षक के पद से रिटायर हुए विजय कुमार चंसोरिया का यह नेक काम इसलिए भी खास हैं क्योंकि उनका खुद का बचपन गरीबी में बीता. उन्होंने दूध बेचकर अपनी पढ़ाई पूरी की और ऑटो रिक्शा चलाकर शिक्षक बने.

गरीबी में बचपन, दूध बेचकर पढ़ाई की

mp-teacher

NBT

39 साल की सरकारी नौकरी के बाद हाल ही में चंसोरिया रिटायर हुए हैं. चंसौरिया रिटायरमेंट के आखिरी दिनों में खंदिया स्कूल में थे. यह एक आदिवासी बाहुल्य गांव है जहां बच्चे, आर्थिक तंगी के कारण बोर्ड द्वारा निर्धारित परीक्षा की फीस नहीं भर पाते हैं. बच्चों की इसी दशा को देखते हुए उन्होंने एक साल पहले फैसला किया कि रिटायरमेंट के बाद वो अपने सारे पैसे दान कर देंगे.

समाज को चंसोरिया जैसे ही लोगों की जरूरत है!

mp-teacherNBT

आगे उन्होंने अपना किया हुआ वादा निभाया और जनरल प्रोविडेंट फंड और ग्रेच्युटी में मिलने वाले लाखों रुपए गरीब बच्चों को दे दिए. चंसोरिया का मानना है कि शिक्षा एकमात्र ऐसा हथियार है जिससे गरीबी को हराया जा सकता है. यही कारण है कि वो अपनी आखिरी सांस तक बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में मदद करते रहना चाहते हैं. समाज को चंसोरिया जैसे ही लोगों की जरूरत है.


Posted

in

by

Tags: