पोते-पोतियों ने धूम-धाम से कराई 100 साल के दादा-दादी की शादी ,वजह आपको हैरान कर देगी

दोस्तो क्या आपने कभी सुना है कि किसी व्यक्ति की शादी 100 वर्ष की आयु में हुई हो , अगर नहीं तो आज हम  आपको पश्चिमी बंगाल की ऐसा घटना दिखाने जहाँ पर 100 वर्ष की आयु में एक व्यक्ति की शादी करा दी गयी।

100वें जन्मदिन पर दूल्हा बने दादा विषनाथ

दोस्तो वो कहते है ना कि उम्र चाहे कितनी हो जाये दिल तो बच्चा है जी , कुछ ऐसा ही वाकया  पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सुदूर गांवों के में बुजुर्ग दंपती के पोते पोतियों ने मिलकर कर दिया है।  दोस्तो पश्चिम बंगाल के

मुर्शिदाबाद के सुदूर गांव के विश्वनाथ सरकर के पोते – पोतियों  ने मिलकर  अपने दादा  जी की शादी दोबारा कर दी । दोस्तो विश्वनाथ सरकार के पोते –  पोतियों ने  बारात भी धूम धाम  से निकाली । पूरे गांव के लोगो ने जब ये दृश्य देखा तो सबके जुबान पर बस एक ही बात थी भगवान सबको विश्वनाथ सरकार  के पोते पोतियों जैसा दे ।

पोते – पोतियों ने मिलकर कराई 90 साल की पत्नी से दोबारा रचाई शादी

विश्वनवाथ – दोस्तो विश्वनाथ सरकार के पोते पोतियों  ने अपने दादा की शादी किसी और से नहीं बल्कि अपनी दादी यानी कि विश्वनाथ सरकार की जीवित धमर्पत्नी सुरोधावनी से कराई ।

दोस्तो सुरोधावनी वर्तमान समय मे स्वयं 90 वर्ष की है । जब विश्वनाथ सरकार के पोते पोतियों को ये बात पता चली की उनके दादा जी ने 100 वर्ष की आयु  पूरी कर ली तो सभी की खुशी का ठिकाना ना रहा । सबने मिलकर ये निर्णय  लिया इस दिन को और यादगार बनाने के लिये   अपने दादा और दादी की दोबारा शादी करायेंगे।

धूमधाम से निकली बारात-

विश्वनाथ सरकार के पोते पोतियों ने शादी को यादगार बनाने के लिये पूरे गांव में सबको न्योता भी दिया। सबको भरपेट भोजन कराया और ख़ूबसरे पटाखे भी फोड़े । इस शादी की चर्चा ना सिर्फ पूरे गांव में हुई साथ में हुई बल्कि इसकी चर्चा पूरे देश मे होने लगी है।

लोग कर रहे तारीफ-

दोस्तो जैसे इस शादी  की तस्वीरे सोशल मीडिया के जरिये लोगो तक पहुँची सभी ने तारीफों के पुल बांध दिए । लोगो ने कहा कि भगवान उनको या सभी को ऐसे पोते पोतिया दे

जो अपने दादा दादी से इतना प्रेम करते हो। लोगो ने फ़ोटो को देखते ही सबको शेयर करना शुरू कर दिया जिसके बाद ये  शादी सबका मन मोहने वाला काम कर रही है।दोस्तो  विश्वनाथ सरकार की शादी ना सिर्फ  एक आम शादी बल्कि इस शादी के जरिये  उनके प्रति पोते पोतियों का प्रेम भी सबके सामने आया है।

शादी में एन्जॉय करते दिखे दादा-दादी –

दोस्तो शादी की सबसे खास बात ये रही है कि  100 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद भी  विश्वनाथ सरकार इस शादी में काफी खुश नजर आए साथ मे उन्होंने ये शादी काफी एन्जॉय की ।


Posted

in

by

Tags: