एक महिला ने IAS बनने का सपना देखा और बिना कोचिंग के UPSC परीक्षा क्रैक कर पूरा किया

Jaipur: अधिकतर लोग कई सालों तक सिविल सर्विस एग्जाम को तैयारी करते हैं और लाख दुआएं करते हैं की वे इस बार तो सरकारी अधिकारी बन जाएँ। परन्तु हर किसी की मेहनत सफल नहीं हो पाती हैं। कुछ ऐसे अभ्यार्थी भी होने हैं, जो एक बार में भी UPSC Exam क्रैक करके IAS-IPS अफसर बन जाते हैं।

अगर किसी चीज़ को करके की ठान लो और पूरे कॉन्फिडेंस से मेहनत करो, तो उस चीज़ को पा ही लोगे। बस जरुरत है, तो पॉजिटिव रहकर अपने लक्ष्य की तरफ देखने की और कामयाबी कदम चूमने लगती हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं।

अनुकृति शर्मा (IAS Anukriti Sharma) राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर से आती हैं। उनके पिता सरकारी नौकरी में थे और माता कॉलेज में शिक्षिका थीं। अनुकृति ने कभी ऐसा विचार नहीं किया था कि उन्हें सिविल सर्विसेज में जाना है और IAS-IPS अधिकारी बनना है। वे जीवन में कुछ अच्छा और बड़ा करना चाहती थी।

पढाई में वे हमेशा अच्छी रही

उन्होंने जयपुर (Jaipur) के इंडो भारत इंटरनेशनल स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की। इसके बाद इन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च कोलकाता से जियोलॉजिकल साइंसेज बीएसएमएस में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर ली। उन्होंने ने नेट भी क्लियर कर लिया था।

इसके बाद वह पीएचडी पूरी करने अमेरिका चली गईं। फिर वापस इंडिया लौटने के बाद अनु की शादी हो गई। बहुत सी लड़कियों के सपने शादी के बाद ख़त्म हो जाते हैं। शादी के बाद घर और बच्चे संभालना ही जीवन बन जाता है।

जब वह कॉलेज में पढ़ रही थीं, तब उनके कॉलेज के बाहर एक शख्स चाय बेचता था। उसने अपनी बेटी की शादी केवल 14 साल की उम्र में करवा दी थी। यह खबर जब अनुकृति को पता चली, तब उसे बता चला की यह गलत है और हर किसी के अपने अधिकार है। इसके लिए उन्होंने कुछ करने का मन बनाया।

UPSC क्लियर करना बहुत ही मुश्किल था

शादी के बाद कुछ बड़ा करने के विचार से अनु ने UPSC Exam देने और सिविल सर्विसेज में अपना जीवन देने का मन बना लिया। अपना हाउस वाइफ का काम संभालते हुए UPSC क्लियर करना बहुत ही मुश्किल था। समस्या ऐसी थी कि तैयारी उनकी ना के बराबर थी।

वे साइंस की स्टूडेंट रही थीं। ऐसे में उन्हें संविधान, आईपीसी-आर्टिकल और डीप हिस्ट्री के बारे में कोई जानकारी थी। ऐस में वे घर छोड़ कर किसी शहर में जाकर कोचिंग करें, ऐसा भी मुमकिन नहीं था। अनु ने मज़बूत इरादा बना लिया था की उन्हें तो अब अफसर ही बनना है।

उन्हें UPSC की परीक्षा पास करने में 5 साल से ज़्यादा समय लग गया। अपने पांच प्रयासों में इन्होंने दो बार यूपीएससी की परीक्षा पास की। अपने फाइनल अटेम्पट से पहले उन्होंने तीन बार मेंस लिखा था। हर बार उनके नंबर पहले से अधिक आये। उनकी मेहनत रंग लाइ और साल 2017 में इन्होंने यूपीएससी सीएसई परीक्षा के तीनों चरण पास करते हुए ऑल इंडिया 355वां रैंक प्राप्त किया।

उन्होंने एक बड़ा होखिम लिया

फिर UPSC में चयन भी हुआ, परन्तु वे और बेहतर करना चाह रही थी। अब अगला अटेम्पट उनके लिए लास्ट अटेम्पट था। यदि उनका सलेक्शन ना होता तो उनके सारे दरवाज़े बंद हो जाते। फिर उन्होंने खुद पर भरोसा करते हुए साल 2018 में अच्छी तैयारी के लिए ब्रेक लेकर पुनः 2019 में पांचवीं बार UPSC परीक्षा दी। इस बार इनकी मेहनत रंग लाई और इन्हें ऑल इंडिया 138वां रैंक प्राप्त हुआ। अब वह आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बन गई थी।

अनुकृति शर्मा ने यूपीएसी एग्जाम क्रैक (UPSC Exam Crack) करने के लिए किसी कोचिंग (Without Coaching) का सहारा नहीं लिया, बल्कि सेल्फ स्टडी, न्यूज़ पेपर और इंटरनेट के ज़रिये खुद से ही इसकी तैयारी की।

उन्होंने परीक्षा की जानकारी से लेकर अपने आंसर्स को टॉपर्स के आंसर्स से मैच करने तक के बारे में हर काम इंटरनेट के ज़रिये किया। उनका मानना है कि इंटरनेट से बड़ा गुरू और कोई नहीं। इस कारण वह बिना कोचिंग लिए UPSC Exam अच्छे अंको के साथ पास कर पाई।

 


Posted

in

by

Tags: