9 किलोमीटर दूर खाना डिलीवरी करने साइकिल से पहुंचा डिलीवरी ब्वॉय कस्टमर ने गिफ्ट कर दी बाइक

आज के आधुनिक समय में ऐसी कोई वस्तु नहीं जो घर बैठे आसानी से व्यक्ति प्राप्त कर सके वैसे तो बहुत सारी चीजें सोशल मीडिया पर ऐसी हो गई है जिनसे समय की भी बचत आसानी से की जा सकती है अगर आपका दिल किसी चीज को चाह रहा है तो उसके लिए आपको घर से बाहर जाने की

आवश्यकता नहीं सोशल मीडिया नेटवर्किंग के जरिए ऐसे काफी सारे ऐप्स मौजूद हैं जिनके द्वारा घर बैठे अपनी मनपसंद चीज मंगवा सकते हैं और अपने परिवार के साथ बैठकर आनंद उठा सकते हैं आज के इस लेख में हम आपको कुछ इसी तरह की बात बताने जा रहे हैं वैसे तो कार्य कोई भी हो और किसी भी फील्ड में हो मेहनत परिश्रम से ही सफलता प्राप्त होती है,

कभी-कभी हम घर बैठे एप्स के द्वारा खाना ऑर्डर कर देते हैं और कुछ ही मिनटों में डिलीवरी ब्वॉय खाना हमें कर दे कर चला जाता है परंतु कभी आप लोगों ने सोचा है जब हम किसी रेस्टोरेंट में बैठकर खाना मंगवाते हैं ऑर्डर करने के आधे 1 घंटे बाद वह खाना हमें मिलता है

मगर घर बैठे ऑर्डर देने से वही खाना हमें कुछ मिनटों में प्राप्त हो जाता है यहां कठिन परिश्रम सिर्फ डिलीवरी ब्वॉय ही कर रहा है क्योंकि बारिश हो तूफान हो कुछ भी हो डिलीवरी बाय आपके ऑर्डर देने के तुरंत बाद ही निकल जाता है मंजिल कितनी दूर हो उसे समय से पहले पहुंचना पड़ता है और अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक घटना बहुत वायरल हो रही है,

दरअसल जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय ने अपने कस्टमर के खाने का ऑर्डर पहुंचाने के लिए कम से कम 9 किलोमीटर तक साइकिल चलाई जो कि अपने आप में एक बहुत विचित्र बात है और सबसे हैरान कर देने वाली बात 9 किलोमीटर के सफर को केवल 20 मिनट में पार कर दिया जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय

अकील अहमद ने कस्टमर को खाना पहुंचा दिया जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय के काम को देख कर कस्टमर ने खुशी में उसे एक बाइक गिफ्ट कर दी यह किस्सा हैदराबाद मैं रहने वाले रॉबिन मुकेश ने जोमैटो एप के द्वारा खाना ऑर्डर मगर जहां से उन्होंने खाना ऑर्डर किया था उनके घर से 9 किलोमीटर की दूरी पर था,

लेकिन जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय अकील अहमद साइकिल से ही डिलीवरी करता था परंतु मुकेश के घर भी उसे ही जाना था ऑर्डर लेकर और उसने 9 किलोमीटर को पार कर दिया 20 मिनट में जब जो मुकेश ने डिलीवरी ब्वॉय से पूछा कि तुम किस चीज से खाना ऑर्डर लेकर जाते हो

तो उसने यही जवाब दिया कि वह साइकिल से ही डिलीवरी देने जाता है वे सब जगह साइकिल से ही फ़ूड डिलीवरी करता है रॉबिन को उस पर दया आई और उसने ऑनलाइन के जरिए डिलीवरी बॉय के लिए फंड इकट्ठा करने की योजना बनाई,

यहां तक कि रॉबिन ने डिलीवरी ब्वॉय का फोटो डाला और उसकी नीचे अपील की और पूरी डिटेल लिख दी 10 घंटे के अंदर ही अंदर तकरीबन ₹60000 लोगो ने डिलीवरी बॉय के लिए रुपए भेज दिए कुछ लोगों की मदद के द्वारा अकील अहमद के पास 73,370 रुपए इकट्ठे हो गए रॉबिन ने एक और महान काम किया जब इतने

सारे पैसे इकट्ठे उनमें से ₹65000 की टीवीएस एक्सएल बाइक डिलीवरी ब्वॉय को दिलवा दी और बाकी के बचे पैसों से उसकी कॉलेज की फीस भर दी यह वीडियो एक तरह कि हमें शिक्षा भी देता है कि हमें सदैव लोगों की मदद करते रहना चाहिए दूसरा कठिन परिश्रम से फल मिलता है ।


Posted

in

by

Tags: