53 साल की मां ने ढूंढा प्यार, दोबारा की शादी, इमोशनल बेटे ने शेयर की फोटो

एक महिला ने 53 साल की उम्र में शादी की, खास बात ये है कि उनके इस निर्णय का उनके बेटे ने भी स्‍वागत किया है. सोशल मीडिया पर बाकायदा एक पोस्‍ट लिखा है, जो अब वायरल है.

Son Emotional post on Mother Remarriage: एक बेटे ने अपनी 53 साल की मां के लिए भावुक पोस्‍ट सोशल मीडिया पर लिखा है. दरअसल, महिला ने 44 साल की उम्र में अपने पति को साल 2013 में खो दिया था. इसके बाद वह कैंसर और कोविड से पीड़ित हो गई थी. बेटा बाहर रहता था और मां को भारत में अकेले रहना पड़ रहा था. तमाम मुश्किलों के बावजूद महिला ने हिम्मत नहीं हारी और पिछले साल उन्हें एक व्यक्ति से प्यार भी हो गया जिससे उन्‍होंने शादी कर ली.

महिला ने कैंसर और डिप्रेशन जैसी बीमारियों को भी झेला था. लेकिन उन्‍होंने कभी उम्‍मीद नहीं खोई. महिला के बेटे जिमीत गांधी ने लिंक्डिन पर अपनी मां की इमोशनल कहानी बयां की है, जिसे यूजर्स भी खूब पसंद कर रहे हैं. यूजर्स ने भी जिमीत के पोस्‍ट की तारीफ की है. Linkedin प्रोफाइल के मुताबिक, जिमीत गांधी Refinitiv नाम की कंपनी में Sales and Account Management का काम देखते हैं और दुबई में रहते हैं.

क्‍या लिखा है वायरल पोस्‍ट में 

जिमीत गांधी ने अपने पोस्‍ट में अपनी मां को ‘फाइटर’ और ‘वॉरियर’ की उपाधि से नवाजा है. उन्‍होंने जो पोस्‍ट लिखा है, उसके अंश क्‍या हैं? वह आपको बता देते हैं.  जिमीत ने लिखा है, ‘ उन्‍होंने 2013 में अपने पति को खो दिया था. तब उनकी उम्र 44 साल थी. साल 2019 में उन्‍हें स्‍टेज 3 का ब्रेस्‍ट कैंसर हुआ, इसके बाद दो साल तक कई बार कीमोथेरेपी हुई.


Posted

in

by

Tags: