500 का छुट्टा कराने के लिए खरीदी लॉटरी टिकट,खुली किस्मत 12 करोड़ रुपए जीते

ऊपर वाले के भी खेल निराले है एक पल में राजा को भिखारी ओर भिखारी को राजा बना देता है अक्सर अपने सुना होगा कि ऊपर वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है आज हम आपको एक ऐसे ही गरीब मज़दूर के बारे में बताने जा रहे है जो पेशे से एक पेंटर है

जो अपनी रोजमर्रा की जिंदगी गुज़रने के लिए सुबह काम पर जाता था ओर रात को थका हारा घर आता था लेकिन लोगो बताते है कि वो बहुत इमानदार सज़्ज़न आदमी है।इनका नाम सदनंदन जी है। जिनकी उम्र 77 साल।है और अपनी जिंदगी को किसी तरह चला रहे थे। जो केरल के कोटय्याम में रहते है।

असल मे एक दिन रविवार को वो घर का सामान लेने के लिए बाजार गए बाजार में उन्हें छुट्टे पैसो की जरूरत पड़ी।वो एक दुकान पर जब पैसे छुट्टे करने के लिए एक लॉटरी टिकट ले लिया वो अक्सर कई सालों से लॉटरी टिकट खरीदते थे लेकिन हमेशा मायूस ही रहते थे लईकिन अनजाने में उन्होंने जो टिकट लिया उस टिकट में

उन्हें 12 करोड़ की लॉटरी लगा दी इस लॉटरी टिकट का नंबर XG21858 था जो कि राज्य सरकार के द्वारा न्यू ईयर ओर मेरी क्रिसमस के उपलक्ष्य में निकली गयी थी आपको बता दे कि इस लॉटरी के 47 लाख टिकट बिके उस लॉटरी के एक टिकट की कीमत 300 रुपए थी ।बताया जा रहा है सदनंदन को लॉटरी के पूरे 12 करोड़ नही बल्कि 7.39 करोड़ रुपए मिलेंगे और

पैसे उन्हें राज्य सरकार द्वारा महज 7.39 करोड़ रुपए ही दिए जाएंगे। दरअसल सरकारी नियमों के अनुसार लॉटरी में जीती गई रकम पर टैक्स लगाया जाता है, जबकि लॉटरी बेचने वाले एजेंट को भी जीती हुए रकम का कुछ हिस्सा दिया जाता है। जबसे रामनंदन की लॉटरी खुली है वो फुले नही समा रहे है ।

वो अब अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएंगे। रमानंदेन कहते है कि उनकी किस्मत का तारा कुछ इस तरह चमकेगा मुझे पता नहींथा में तो एक मज़दूर आदमी हु जो रोज मज़दूरी करने के लिए सुबह घर से निकलता ओर शाम को घर मे आता लेकिन अब मेरी किस्मत बदल चुकी है ऊपर वाले कि माया कोई नही जानता


Posted

in

by

Tags: