राजस्थान: पड़ोसियों ने रास्ता खराब होने का मारा था ताना, किसान ने बहू की विदाई के लिए भेजा हेलिकॉप्टर

दूल्हे के पिता राधेश्याम सैनी का कहना है कि गांव का रास्ता बेहद खराब है और दो महीने पहले जब मेरे बेटे की शादी तय हुई थी तो इसे लेकर गांव वाले ताना मार रहे थे कि बहू को हेलिकॉप्टर से लेकर आना इसलिए उन्होंने तय किया कि अब उनकी बहू ससुराल हेलिकॉप्टर से ही आएगी.

दुल्हन या बेटियों को हेलिकॉप्टर से विदा करने का चलन बढ़ता जा रहा है. राजस्थान के भरतपुर से एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां पर गरीब परिवार की बेटी को दुल्हन बनाकर हेलिकॉप्टर से ससुराल लाया गया. दुल्हन की इस शानदार विदाई को देखने के लिए गांव के काफी लोग मौके पर इकट्ठा हो गए.

गांव में जहां गाय-भैंस और बकरियां चरती हैं, वहां पर अचानक हेलिकॉप्टर को उतारा गया. यह देखकर ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. गांव वाले घंटों खड़े होकर हेलिकॉप्टर को निहारते रहे. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस द्वारा हेलिकॉप्टर के चारों तरफ बेरिकैडिंग की गई थी. साथ ही कुछ पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया था.

वैर विधानसभा की ग्राम पंचायत गांगरोली के गांव प्रेमनगर में जहां एक सामान्य किसान दिनेश चंद सैनी की बेटी खुशबू की शादी सवाई माधोपुर के नादौती तहसील के गांव कैमरी के रहने वाले विजेंद्र सैनी से हुई. वो अपनी दुल्हनिया को लेने हेलिकॉप्टर से आए. दूल्हा हेलिकॉप्टर से उतरना और सीधे दुल्हन के घर पहुंचा. जहां शादी की रस्में हुईं,  फिर दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर में बैठा कर अपने घर ले गया.

जहां चरती हैं गाय-भैंस वहां उतरा हेलिकॉप्टर

करौली के कैमरी गांव के रहने वाले दूल्हा के पिता राधेश्याम सैनी ठेकेदार है. उन्होंने बताया कि वो दिन पहले अपने परिवार के छोटे बच्चे को प्लास्टिक के हेलिकॉप्टर से खिला रहे थे. तभी गांव का एक शख्स उनके पासा आया और ताना कसते हुए बोला कि राधेश्याम ऐसा ही हेलिकॉप्टर से बच्चे को खिलाते रहेगा या अपने बेटे की दुल्हन को लाने के लिए हेलिकॉप्टर भेजेगा. फिर क्या था इस ताने के बाद राधेश्याम ने ताय कर लिया बहू तो हेलिकॉप्टर से ही आएगी.

जानकारी के मुताबिक दुल्हन खुशबू के पिता दिनेश सैनी बेहद गरीब है. लेकिन जब उसकी बेटी हेलिकॉप्टर में सवार होकर अपने ससुराल पहुंची तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी जिंदगी में कभी ऐसा दिन भी आएगा. यह शादी भरतपुर और करौली में चर्चा का विषय बनी हुई है. दूल्हा 12वीं क्लास में पढ़ता है और कपड़े की दुकान खोली है.

गांव में 12 क्लास में पढ़ता है दूल्हा 

वहीं वैर थाना प्रभारी सुमेर सिंह का कहना है कि गांव में एक लड़की की शादी हुई है और दूल्हा हेलिकॉप्टर से आया और दुल्हन को हेलिकॉप्टर से ही लेकर गया. सुरक्षा के लिए हेलिकॉप्टर  के आसपास चारों ओर बेरिकेटिंग की गई थी.  ग्रामीण लक्ष्मण ने बताया कि आज गांव में बहुत खुशी का माहौल है. जब गांव की दुल्हन बनी बेटी शादी के बाद अपने पति के साथ हेलिकॉप्टर में बैठकर ससुराल गई. गांव वालों ने भी बारात का खूब स्वागत किया है.

राधेश्याम सैनी पेशे से किसान हैं

दूल्हे के पिता राधेश्याम सैनी ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं एक लड़का और एक लड़की. बेटी की पहले शादी पहले ही कर दी थी. ग्रामीण ने मुझे तंज किया था कि हेलिकॉप्टर से अपने पुत्र की दुल्हन को लेकर आएगा क्या?  हमारे गांव का रास्ता बेहद खराब है और दो महीने पहले जब मेरे बेटे की शादी तय हो थी, तो मेरी पत्नी ने गांव की कुछ महिलाओं से कहा कि बेटे की शादी होने वाली है. लेकिन यहां का रास्ता बहुत खराब है.

जिस पर गांव की महिलाओं ने ताना मारते हुए कहा कि रास्ता खराब है तो अपने बेटे की दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लेकर आना. ग्रामीणों के इसी तंज की वजह से हमने तय कर लिया कि बहू को हेलिकॉप्टर से ही लेकर आना है. चाहे इसके लिए कितना भी खर्च क्यों न करना पड़े. हमने  7 लाख दस हजार रुपये खर्च किए और बहू को विदा करा कर घर लाए.


Posted

in

by

Tags: