पिता के पास बचे थे सिर्फ 6 महीने, बेटे ने अपना लिवर दान कर पिता को दी नई जिंदगी

हमने अक्सर लोगो को ये कहते हुए सुना है कि बेटियां अपने पिता से सबसे ज़्यादा प्यार करती हैं, पर आज की इस कहानी को पढ़ने के बाद आपको ये पता चल जाएगा कि बेटे भी अपनी पिता से उतना ही प्यार करते हैं, जितना बेटियां. ये घटना है मुंबई की जहाँ एक बेटे ने अपने पिता की जान बचने के लिए उन्हें अपने लिवर दान कर दिया. ये पोस्ट ह्यूमन्स ऑफ़ बॉम्बे नामक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गयी.

ख़राब हो गया था पिता का लिवर, बचे थे सिर्फ 6 महीने

युवक ने बात की शुरुआत करते हुए बताया कि जब उनके पिता की हालत अचानक से ख़राब हो गयी तो वो उन्हें लेके नज़दीकी हस्पताल पहुंचे जहाँ पता चला कि उनके पिता का पूरा लिवर ख़राब हो चुका है. डॉक्टर ने बताया कि उनके पास ज़िन्दगी में सिर्फ 6 महीने ही बचे हैं

और कोई भी दवाई उनका इलाज़ नहीं कर सकती. ऐसे में सिर्फ एक ही सहारा था और वो था “लिवर ट्रांसप्लांट” जिसमे एक व्यक्ति का लिवर दुसरे व्यक्ति को लगाया जाता है. युवक ने बताया कि उसके पिता ने कहा था “मैं मरना नहीं चाहता, तुम्हे ग्रेजुएशन करते हुए देखना चाहता हूँ”.

मुझे हो गया था कोविड, मुसीबतो का टूट गया था पहाड़
युवक ने आगे बताया कि पिता की बीमारी से तो सब चिंतित थे ही, ऐसे में मुझे कोरोना हो गया और घर के हालात और ज़ादा बिगड़ गए और पिताजी भी हिम्मत हारने लगे. ऐसे में मैंने उन्हें रोज़ वीडियो कॉल कर के उनका मन लगाया और उनके साथ गेम्स भी खेला करता था.

लिया लिवर दान करने का बड़ा फैसला
कोरोना से उबरने के बाद इस युवक ने एक ऐसा फैसला लिया जिसे अच्छे अच्छे लोग नहीं ले पाते. उसने अपनी माँ को बताया कि मैं पापा को अपना लिवर दान करूँगा. ऐसे में घर पर ये भी चिंता थी कि कही मेरी जान को तो कोई खतरा नहीं होगा,

पर डॉक्टर्स ने हमें आश्वस्त किया कि मुझे कोई खतरा नहीं होगा. मैंने 3 महीने तक अच्छी डाइट और खान पान के बाद टेस्ट कराया तो मेरा लिवर पापा के साथ मैच कर गया और मैं सर्जरी के लिए तैयार हो गया.

60% लिवर किया दान, बनायीं मिसाल
युवक ने पिता को अपना 60% लिवर दान कर के उनकी जान बचा ली. आपको बता दें कि लिवर हमारे शरीर का एकमात्र ऐसा हिस्सा है जो नष्ट होने के बाद भी अच्छे खान पीन से वापिस पहले जैसा हो जाता है, यानि अगर आप किसी को लिवर दान देते हैं तो कुछ समय बाद आपका लिवर वापिस स्वस्थ और उसी आकर का हो जाएगा. पर अपना लिवर दान करके इस युवक ने जो मिसाल बनायी है वो यक़ीनन लाजवाब है. आपको बता दें कि अभी पिता पुत्र दोनों स्वस्थ हैं.


Posted

in

by

Tags: