लाखों के ज़ेवर और पैसै देखकर भी ईमान नहीं डौला “ज़ाकिर” का, मालिक को ढूंढकर वापस करा ज्वेलरी से भरा बैग

इस समय जबकि हर क़दम पे लोग आपको ठगने और लूट मचाने बैेठे हुए हैं और हर तरफ़ बेईमानी व भ्रष्टाचार का बोलबाला हो रहा है अगर ऐसे में कोई शख्स लाखों रूपये का माल देखकर भी अपने ईमान से सौदा न करे तो हैरानी होना लाज़िमी है

जी हां आश्चर्यजनक है किंतु आज भी कुछ लोग ऐसे ईमानदार बचे हुए हैं जिनके कारण दुनिया में भरोसा व ईमानदारी जैसे शब्द बचे हुए हैं
ऐसा ही 1 मामला तेलंगाना राज्य (Telangana State) की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) में सामने आया है जहां एक आटो ड्राइवर ने लाखों रूपये के ज़ेवर से भरा हुआ बैग उसके असली मालिक को ढूंढकर वापस कर दिया (Auto Driver Return Bag of Jewelry )

हैदराबाद (Hyderabad) में एक ऑटो ड्राइवर ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. इस शख्स ने सोने के जेवरों से भरा हुआ बैग एक दंपत्ति को लौटा दिया. दरअसल मिर्जा सुल्तान (Mirza sultan beig) बेग और उनकी पत्नी समीरा बेगम (Sameera Begam) हशमनगर से वापस लौट रहे थे इस दौरान उनका बैग कहीं गुम हो गया. सोने के जेवर से भरा यह बैग जब एक ऑटो ड्राइवर Auto driver found bag) को मिला तो उसने फोन करके इस बात की सूचना पुलिस (Police) को दी.

ये ऑटो ड्राइवर ‘सय्यद ज़ाकिर’ हैं। इन्हें एक बैग मिला था। उस बैग में तक़रीबन दस तोला सोना था। जिस परिवार का ये बैग सफ़र दौरान गिर गया था उन लोगों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ढूंढने की कोशिश कर रही थी। इसी बीच ज़ाकिर की कॉल उस परिवार को गयी और ज़ाकिर ने सारी बात उस परिवार को बतायी। फिर पुलिस थाने दोनों लोग पहुंचे और ज़ाकिर ने वो बैग उस परिवार को दिया। हैदराबाद पुलिस ने ज़ाकिर को सम्मानित किया। ज़ाकिर ने बताया कि उस बैग में से इनका नम्बर मिला था। जिसपे मैंने कॉल किया था।
आज भी ऐसे ईमानदार लोग हमारे दरमियान हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के अनुसार, लंगर हाउस पुलिस स्टेशन (Langar House Police Station) के एसएचओ के श्रीनिवास ने बताया कि, यह दंपति हशमनगर से लौट रहा था. इस दौरान टोलीचौक पहुंचने पर उन्हें यह अहसास हुआ कि उनका बैग कहीं खो गया है. इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने पुलिस स्टेशन को इस बात की जानकारी दी. इस बैग में सोने के जेवर भी थे.

इसी बीच सुल्तान बैग (Sultan beig) के पास किसी अंजान नंबर से काल आया जो किसी आटो ड्राइवर ज़ाकिर सय्यद (Zakir Syyed) नामक युवक का था और उसने बताया कि उनका बैग उसको यानि ज़ाकिर को मिल गया है और अपना बैग आकर ले जायें
फिर ज़ाकिर और सुल्तान बैग व उनकी पत्नि लंगर हाऊस थाने पहुंचे जहां ज़ाकिर ने सुल्तान बेग को उनका ज्वेलरी से भरा बैग (Bag with full of jewelry) वापस करके ईमानदारी की नयी मिसाल पेश कर दी


Posted

in

by

Tags: