‘अनुपमा’ शो फेम एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री, बनीं कृष्ण भक्त, गाती है भजन, रहती है आश्रम में

टीवी के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ की स्टार अनघा भोंसले ने मार्च में अनाउंस किया था कि वो एक्टिंग से पूरी तरह ब्रेक लेने वाली हैं. उन्होंने बताया था कि वो आध्यात्म के कारण ये फैसला ले रही हैं. अब अनघा पूरी तरह कृष्ण भक्त हो चुकी हैं और उनके इंस्टाग्राम पर आश्रम से उनकी तस्वीरें हैं. वो नियमित मंत्रजाप करती हुई लगती हैं और गौसेवा में उनका बहुत मन लगता है

‘अनुपमा’ शो की स्टार अनघा भोंसले ने इस साल मार्च में अनाउंस किया था कि वो एक्टिंग से हमेशा के लिए ब्रेक लेने वाली हैं. अनघा ने सोशल मीडिया पर तीन पेज का एक नोट शेयर करते हुए बताया था कि उनके इस फैसले के पीछे आध्यात्मिक कारण हैं. अनघा अब पूरी तरह से कृष्ण भक्ति में लीन हो गई हैं.

एक्टिंग से ब्रेक लेते हुए उन्होंने कहा था, “मैं जिस फील्ड में हूं वो बहुत अलग है और मेरे विचारों के स्तर को खराब करती है. ये आपको कुछ ऐसा बना देती है जो आप नहीं है और जिस चीज पर आपका विश्वास है उसे आपसे छीन लेती है.” अनघा का इंस्टाग्राम बताता है कि उनका जीवन किस कदर बदल चुका है.

आश्रम में गौसेवा करती हैं अनघा 

अनघा की तस्वीरें बताती हैं कि वो गौसेवा भी करती हैं और गौमाता में उनकी अनंत श्रद्धा है. एक तस्वीर में गाय के साथ बैठी हुई अनघा ने कैप्शन में लिखा, “गौमाता में ब्रह्मा रहते हैं, भगवान विष्णु गले में. भगवान शिव मुख में. और फिर पेट में सभी भगवानों का वास है.”

अनघा की तस्वीरें बताती हैं कि वो राधानाथ स्वामी की शिष्या बन चुकी हैं और एक आश्रम में रहती हैं. उनकी कई तस्वीरों में उनके हाथ में माला है और दिख रहा है कि वो नियमित मंत्रजाप करती हैं. अपनी एक फोटो पोस्ट करते हुए अनघा ने उसपर लिखा है, “हवा, दिव्यता से इतनी सघन है, इतनी गाढ़ी है कि आप उसमें तैर सकते हैं. बस मन्त्र जाप करिए और वो प्रकट हो जाता है, ये सत्य है.”

कीर्तन गाती, भजन करती आती हैं नजर

अनघा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं जिनमें वो कीर्तन-भजन गाती नजर आ रही हैं. उनके चैनल पर कुछ ऐसे वीडियोज भी हैं जिनमें वो भारत के कुपोषित बच्चों के लिए काम करने के बारे में बता रही हैं. एक छोटे से वीडियो में वो फिल्मों से भक्ति में आने के अपने सफर के बारे में भी बात करती नजर आ रही हैं.

अनघा भोसले

अनघा की इंस्टाग्राम पोस्ट यह भी बताती हैं कि वो अपने गुरु के सामाजिक कार्यों में खूब उत्साह से हिस्सा लेती हैं और आश्रम में आने वाले लोगों से उन्हें बहुत लगाव भी है


Posted

in

by

Tags: