देखते हैं 80s-90s के समय के ये 12 चाइल्ड आर्टिस्ट्स आज कहां हैं और कैसे दिखते हैं

हम आपसे बॉलीवुड के 80, 90 दशक के ऐसे 12 चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में चर्चा करेंगे.आज वह चाइल्ड आर्टिस्ट कहां हैं और कैसे दिखते हैंबॉलीवुड में कुछ सितारे  चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम शुरू किया है. ये बड़े होकर भी असफल कलाकार बने.

वहीं, कुछ ने अपनी मासूमयत से लोगों का दिल तो जीता मगर बड़े होते-होते वो इस मायानगरी मुंबई में या तो उनकी पहचान खो गई या उन्होंने दूसरा पेशा पकड़ लिया. आज इन सभी पुरानी यादों को ताज़ा करते हैं और देखते हैं 80’s और 90’s के समय के ये चाइल्ड आर्टिस्ट्स आज कहां हैं और कैसे दिखते हैं.

1,आराधना श्रीवास्तव

1983 क फ़िल्म “मासूम” याद तो होगी अब ऐसी दिखती हैं. ख़बरों के अनुसार वो आज भी गाना गाती है.

2, जुगल हंसराज

फ़िल्म मासूम में राहुल को कौन भूल सकता है. जुगल ने उसके बाद कई फ़िल्मों में अभनय किया है. आख़री बार उनको फ़िल्म “कहानी 2” में देखा गया था. वो आजकल क़िताबें भी लिखते हैं.

, इमरान ख़ान
फ़िल्म “जो जीता वही सिकंदर”और “क़यामत से क़यामत तक”में नन्हे आमिर का क़िरदार निभाने वाले इमरान को अभिनय करते देखा होगा अब इमरान फ़िल्मों दुनिया से दूर हैं. लेकिन फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं.

4,उर्मिला मातोंडकर

उर्मिला भी फ़िल्म “मासूम’ मे चाइल्ड आर्टिस्ट अभिनय किया था एक सफल अभिनेत्री भी हैं और हाल ही में उन्होंने राजनीति में भी अपना हाथ आज़माया था.

, कुणाल खेमू

कुणाल ने 1993 में महेश भट्ट की “सर”से फ़िल्मी करियर शुरू किया था. आजकल वो वेब सीरीज़ में दमदार एक्टिंग कर प्यार बटोर रहे हैं.

6, हंसिका मोटवानी
फ़िल्म “कोई मिल गया”शका लका बूम बूम’ जैसे बड़े सीरियल और फ़िल्मों में नज़र आने वाली हंसिका साउथ इंडस्ट्री में आज एक बड़ा नाम है.

7, परजान दस्तूर

“तुस्सी जा रहे हो? तुस्सी ना जाओ”कुछ कुछ होता है के इस मासूम बच्चे को कौन याद नहीं रखेगा”तुस्सी जा रहे हो? तुस्सी ना जाओ” कुछ कुछ होता है के प्यारे छोटे सरदार जी को कौन भूल सकता है? परज़ान अंतिम बार वर्ष 2010 में आई फ़िल्म “ब्रेक के बाद”में दिखे थे.

8, आदित्य नारायण

रंगीला फ़िल्म में सबने पहली बार छोटे आदित्य को देखा था. बाद में आदित्य एक सिंगर बने फिर होस्ट बने.

,ऋतिक रौशन

बॉलीवुड के जाने माने सितारे ऋतिक रोशन ने फ़िल्म 1980 में आई फ़िल्म “आशा” से ही बॉलीवुड में फ़िल्मी करियर की शुरुवात की थी. एक्टर ऋतिक रौशन फ़िल्म इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स में से एक हैं.

10,शाहिंदा बेग
80 के दशक में फ़िल्मी दुनिया में सबसे अधिक मशहूर  चाइल्ड आर्टिस्ट बेबी गुड्डू उर्फ़ शाहिंदा बेग आज दुबई में रहती हैं. उन्होंने सालों पहले एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से विदा ले लिया था. बेबी गुड्डू अपने टूथपेस्ट वाले ऐड से घर-घर में पहचानी जाने लगी थीं.

11,मास्टर मंजूनाथ
बचपन के पसंदीदा शो में से एक Malgudi tales में स्वामी नाम के लड़के का किरदार निभाकर सबके दिलो पर राज किया था वो बेंगलुरु में PR सलाहकार है.

12, तब्बू
एक्ट्रेस तब्बू ने फ़िल्म “हम नौजवान” में देव आनंद की बेटी की भूमिका निभाई थी.तब और आज में तब्बू को पहचान पाना मुश्किल है. मगर इसमें कोई शक़ नहीं की तब्बू इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं.


Posted

in

by

Tags: