किसान की 5 बेटियों ने किया नाम रोशन , कोई है IAS तो कोई है मॉडल …..

दोस्तो आज के समय  बेटियाँ पढ़ाई में कितनी होशियार है ये बात आप सभी बहुत अच्छे जानते हैं और समझते है । लड़कियों ने पढ़ाई के साथ – साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपना लोहा मनवा रखा है। ऐसी ही एक चर्चा का विषय आज हम आपके लिये लेकर आये है जिसमे एक गरीब किसान के घर कि 5 लड़कियों ने अपनी कड़ी मेहनत से आज अपने पैरों में खड़ी होकर अपने परिवार का नाम ऊंचा किया है।

ये घटना राजस्थान के जयपुर के शुक्लबास गांव की है जहाँ एक गरीब किसान  राधेश्याम यादव ने गरीब में होकर भी अपनी बेटियों  को मन पढ़ाया लिखाया  जिसके फलस्वरूप आज उनकी बेटियां उस मुकाम पर पहुच चुकी है जहाँ हर किसी के पहुँचने की उम्मीद नहीं होती है

चलिये दोस्तो जानते है कि राधेश्याम यादव की पांचों बेटियां क्या करती है –

संजू यादव –  दोस्तो राधेश्याम यादव ने बताया कि उनकी सबसे बड़ी बेटी संजू यादव ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई करने के बाद नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है , संजू यादव की शादी भी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से हुई है।दोनो पति पत्नी एक ही कंपनी में जॉब करते है।

अनिता यादव – दोस्तो राधेश्याम यादव ने बताया कि उनकी दूसरी बेटी अपने बड़ी बेटी जैसे ही कड़ी मेहनत की करके UPSC  जैसे कठिन का पेपर को निकाल कर उत्तरप्रदेश में आईएएस के पद नियुक्ति है। अनिता यादव पहले आरएस थी बार मे आईएएस बनकर उत्तरप्रदेश में नियुक्त हो गयी। अनिता यादव की शादी घनश्याम मीणा के साथ हुई है जो स्वयं आईएएस है।

आँचल यादव – दोस्तो राधेश्याम यादव ने बताया कि उनकी तीसरी पुत्री यादव भी अपनी दोनो बहनों की तरह मन लगाकर मेहनत की जिसके फलस्वरूप वो वर्तमान समय मे   दिल्ली पुलिस के आईपीएस ऑफिसर के रूप मे नियुक्त है। आँचल यादव ने 2020 में जयपुर के चौमू  निवासी आईएएस प्रतीक राज से की है

भावना यादव – राधेश्याम यादव ने बताया कि उनकी चौथी पुत्री ने अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर लागये जिसकर फलस्वरूप   पीएचडी करके वर्तमान समय मे अस्सिटेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति है। भावना यादव वर्तमान समय मे जयपुर के सरकारी कॉलेज पर नियुक्त है ।

निशा यादव – दोस्तो राधश्याम यादव ने बताया कि उनकी सबसे छोटी पुत्री निशा यादव भी अपनी बड़ी बहनों के जैसे मेहनती है  जिसके फलस्वरूप दिल्ली से LLB की शिक्षा पूरी करने के साथ मॉडलिंग में अपना कैरियर बनाया  ।

निशा यादव इंडियाज नेक्स टॉप मॉडल 2018 के  फर्स्ट रनर अप रह चुकी है। निशा यादव  ने बताया कि कई बार उनके पिता को ये कहा गया कि लड़कियों पढ़ा कर क्या फायदा आगे चलकर इनकी शादी ही तो करनी है लेकिन उनके पिता ने कभी बेटा बेटी में फर्क नहीं समझा जिसका फल आज सबके सामने है।


Posted

in

by

Tags: